Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार की मौत

डिवाइडर से टकराने पर बाइक सवार की मौत

2016-11-01-5-sspjs-arpan-बर्रा के गुजैनी हाईवे ओवरब्रिज का मामला
-परिजनों ने साथी पर लगाया हत्या का आरोप
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी हाईवे ओवरब्रिज पर सोमवार को मोबाइल पर बात करते समय एक पेट्रोल पंप के मैनेजर आशीष बाजपेई की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि आशीष और उसका दोस्त शिवेंद्र पांडे काफी दूर तक सड़क पर घसीटते चले गए। हादसे में आशीष की मौत हो गई। जबकि शिवेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आशीष के परिजनों ने शिवेंद्र पर हत्या का आरोप लगाकर हंगामा किया। एफआईआर दर्ज कर शिवेंद्र पर कार्रवाई की मांग को लेकर बर्रा हाईवे पर शव रखकर जाम लगा पथराव किया। कई वाहन क्षतिग्रस्त कर दिए। राहगीरों से मारपीट भी की गई। सूचना पाकर एसपी साउथ फोर्स के साथ पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर भीड़ को शांत कराया। इस दौरान दो घंटे तक हाईवे जाम रहा। सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी रही।
बर्रा विश्व बैंक ए सेक्टर निवासी शिवकांत का बेटी आशीष उर्फ गोलू (25) दादानगर स्थित पेट्रोल पंप में मैनेजर था। परेवा के दिन वह मोहल्ले में रहने वाले दोस्त शिवेंद्र पांडे के साथ काकादेव निवासी नाना श्रीकांत के पास जाने की बात कहकर घर से निकला था। बाइक खुद आशीष चला रहा था। शिवेंद्र के मुताबिक काकादेव से लौटते समय वह लोग दादानगर पेट्रोल पंप गए। वहां कुछ देर रुकने के बाद लोहिया चैराहे पहुंचे। इसके बाद दोनों भौंती हाईवे से होते हुए बर्रा लौट रहे थे। हाईवे ओवरब्रिज पर अचानक आशीष के मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। आशीष चलती बाइक में मोबाइल पर बातें कर रहा था, तभी बाइक बेकाबू हो गई। उसने बाइक को संभालने का प्रयास किया, लेकिन बाइक गिर गई। रफ्तार तेज होने के कारण कुछ तक वह सड़क पर घिसटने के बाद डिवाइडर से बाइक जा टकराई। इसके बाद वह घायल आशीष को लेकर एक नर्सिंगहोम पहुंचा और उसके परिजनों को हादसे की सूचना दी। उधर, इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई। अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शिवेंद्र पर हत्या का आरोप लगाकर बवाल शुरू कर दिया। परिजनों का आरोप था कि आशीष पीट-पीटकर हत्या की गई है। उसके गले में धारदार हथियार के निशाने भी हैं। परिजनों ने कार्रवाई की मांग कर हाईवे जाम कर दिया। इसके बाद पथराव भी किया। थाना प्रभारी तुलसीराम पांडे का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं पोस्टमार्टम में अधिक रक्तस्राव से आशीष की मौत की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी के के मुताबिक, चोटों के बारे में एक्सपर्ट से राय ली जाएगी।