Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विद्युत विभाग की छापेमारी,10 जगह पकड़ी बिजली चोरी

विद्युत विभाग की छापेमारी,10 जगह पकड़ी बिजली चोरी

हाथरस। इस समय पर पड़ रही भीषण गर्मी एवं चिलचिलाती धूप में राहत पाने के लिए लोगों को इस समय बिजली का ही भरोसा है। लेकिन निर्बाध विद्युत सप्लाई में बिजली चोरी करने वाले समस्या उत्पन्न कर रहे हैं और विद्युत उपकेंद्र पर अत्यधिक भार पड़ रहा है। विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से नहीं मिल पा रही है और आज विद्युत विभाग की टीम द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान के तहत शहर के कई इलाकों में छापेमारी कर बिजली चोरी को पकड़ा गया है और विद्युत छापेमारी की कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली मच गई है।
विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ जहां लगातार अभियान चलाया जा रहा है वहीं बिजली चोरी करने वालों पर कार्यवाही कर शिकंजा भी कसा जा रहा है और विद्युत विभाग की टीम द्वारा आज तड़के सुबह मॉर्निंग रेड अभियान के तहत शहर के नवीपुर विद्युत उपकेंद्र के इलाके मौहल्ला नवीपुर, विभव नगर आदि क्षेत्रों में बिजली चैकिंग अभियान चलाया गया और बिजली चैकिंग अभियान से बिजली चोरी करने वालों में भारी खलबली एवं हड़कंप मच गया और विद्युत विभाग की टीम द्वारा करीब 10 स्थानों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है। विद्युत विभाग द्वारा अभियान आज विद्युत उपखंड अधिकारी पवन वर्मा के नेतृत्व में चलाया गया।
आज तड़के सुबह विद्युत विभाग की टीम व विद्युत विजिलेंस द्वारा नवीपुर उपकेंद्र के अंतर्गत नवीपुर, विभव नगर में उपखण्ड अधिकारी पवन वर्मा, अवर अभियंता अमित कुमार गुप्ता द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 10 उपभोक्ता विद्युत चोरी करते पाए गए। जिनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। विद्युत विभाग की कार्यवाही से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मच गई है।