हाथरस। लीगेसी वेस्ट बायो माइनिंग के अंतर्गत जलेसर रोड स्थित डंपिंग ग्राउंड में एकत्र कूड़े के चल रहे प्रबंधन कार्य का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर कार्यदायी संस्था प्रभारी को कार्य में तेजी लाते हुए कूड़ा प्रबंधन का कार्य शीघ्र से शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए।
जलेसर रोड स्थित नगर पालिका परिषद की पुरानी गार्वेज डम्पिंग साइट में एकत्र लीगेसी वेस्ट के निस्तारण सम्बन्धी कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था सी. एण्ड डी.एस., एनवायरमेंटल टेक्नो प्रभारी को फिल्टर किये जा रहे कूड़े को सीधे गाड़ियों में लोड कराने के निर्देश दिए। जिससे कि प्रबंधन युक्त कूड़ा इधर-उधर न फैले। उन्होंने प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को संबंधित कार्यदायी संस्था को संपूर्ण कार्य का प्रत्येक सप्ताह कार्य विभाजन करते हुए कार्य करवाने एवं प्रगति रिपोर्ट समय समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि संस्था द्वारा निर्धारित समय अवधि में कार्य नहीं किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा भुगतान मे कटौती करने के निर्देश दिए।एनवायरमेंटल टेक्नो प्रभारी शिवम अग्रवाल ने बताया कि कूड़ा प्रबंधन की कार्यवाही माह जनवरी से प्रारम्भ की गई थी तथा आठ माह मे कूड़ा प्रबंधन की कार्यवाही को पूर्ण किये जाने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया इस विधि से पॉलीथीन तथा अन्य उपस्थित कूड़े को अलग-अलग किया जायेगा। कूड़ा प्रबन्धन हेतु दो मशीनें लगाई गई हैं। एक घंटे में एक मशीन द्वारा 30 टन कूड़े के प्रबन्धन की कार्यवाही पूर्ण की जाती है।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, अधिशासी अधिकारी जल निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » डंपिंग ग्राउंड का डीएम ने किया निरीक्षण,कूड़ा प्रबंधन कार्य में शीघ्रता के निर्देश