इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को परेड ग्राउण्ड पर 11 हजार व्यक्ति एक साथ योग करेंगे जिसके लिए जनसामान्य को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसीक्रम में सोमवार को कमिश्नर डॉ0 आशीष कुमार गोयल की अगुवाई में तीसरा और इस सत्र का अंतिम योगाभ्यास सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। योग प्रशिक्षण प्रातः 6.30 बजे से प्रारम्भ हुआ तथा 45 मिनट तक प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला। योगाभ्यास में योग शिक्षक धर्मेन्द्र मिश्रा द्वारा स्टेज से विभिन्न योग के क्रियाओं का प्रदर्शन कर प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। इसके साथ ही वेबकास्टिंग के माध्यम से योग को लाइव दिखाये जाने की तैयारियों का भी सफल परीक्षण हुआ। इस सत्र का अंतिम योगाभ्यास पूरी ड्रेस और लय के साथ हुआ। योग के लिए परेड ग्राउण्ड को पूरी तरह से सजाकर तैयार कर दिया गया है। मैदान पर विभिन्न रंगों की चटाई बिछा दी गई है। चटाई के ऊपर एक पट्टी लगाई गई है उसी सीध में योग के लिए लोगों को बैठना है। सोमवार के योगाभ्यास में नगर निवासियों के साथ ही विभिन्न संगठनों, संस्थाओं, सरकारी विभागों, स्कूली बच्चों, महिलाओं, शिक्षकों, सरकारी संगठन के पदाधिकारियों के अतिरिक्त गृहणियों ने भी बढ-़चढ़ कर प्रतिभाग किया। कमिश्नर डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने बताया कि 21 जून की योग की तैयारी पूरी हो गई है। परेड मैदान पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। योग करने आये लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने हेतु 6 पानी के टैंकर तथा 1 कूलर टैंकर की व्यवस्था की गयी है। इसके अतिरिक्त चिकित्सकों के साथ एम्बुलेंस तथा फायरब्रिगेड के वाहन भी मौजूद रहेंगे। योग के लिए रजिस्टर्ड लोगों को आई कार्ड जारी कर दिया गया है जिनका आई कार्ड रह गया है वे विकास भवन में स्थापित काउंटर से प्राप्त कर लें। कमिश्नर डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने जनसामान्य से अपील किया है कि परेड मैदान पर 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होने वाले इस आयोजन में प्रतिभाग करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनायें तथा योग के माध्यम से अपने मन, मस्तिष्क तथा स्वास्थ को मजबूत करें। प्रभारी जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन ने बताया कि करीब 12 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिभागियों को प्रतिभाग करना है वे 20 की सायं तक रजिस्ट्रेशन कराकर आई कार्ड प्राप्त कर लें। उन्होंने बताया कि वेबकास्टिंग के माध्यम से परेड मैदान पर हो रहे योग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ लाइव देखेंगे। इस योग कार्यक्रम में जनसमान्य के साथ ही कमिश्नर, एडीजी, आईजी, एसएसपी, भारतीय सेना, एयरफोर्स, आरएएफ के साथ ही नागरिक पुलिस के जवान भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि आज के योगाभ्यास कार्यक्रम में 10 हजार से ज्यादा लोंगों ने प्रतिभाग किया था। उन्होंने बताया कि परेड मैदान योग करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, छात्रों, सैनिकों तथा अधिकारियों के लिए अलग-अलग जोन बनाया गया है। प्रभारी डीएम ने बताया कि परेड मैदान पर चटाई बिछा दी गई है फिर अगर कोई अपने साथ अपना अलग योग आसन लाना चाहता है तो प्रशासन को कोई आपत्ति नहीं होगी। प्रभारी डीएम ने बताया कि योग में प्रतिभाग करने वाले अपने अपने मोबाइल, जूता-चप्पल इत्यादि अपने वाहन तथा अन्य सुरक्षित स्थानों पर कर आयेंगे। पर्याप्त संख्या में पुलिस बल है चप्पे-चप्पे पर पुलिस निगरानी रखेगी। उन्होंने बताया कि मैदान में चार एलईडी स्क्रीन पर योग का प्रदर्शन होगा। सीसीटीवी तथा ड्रोन के माध्यम से पूरे योग स्थल पर नजर रखी जायेगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल तैनात होगी। योग की पूरी जानकारी के लिए प्रतिभागियों को एक गाइड दी जायेगी जिसमें योग के विधाओं को दर्शाया गया है। उन्होंने प्रतिभागियों से अपील किया कि प्रातः 5 बजे परेड मैदान पर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करायें। प्रभारी डीएम ने बताया कि योग दिवस में प्रतिभाग करने हेतु जानकारी प्राप्त करने के अथवा किसी परेशानी के लिए हेल्पलाइन नम्बर 9415661488 पर बात किया जा सकता तथा सूचना दी जा सकती है। एसपी यातायात ने बताया कि योग दिवस के पूर्व की रात्रि 20 जून को रात्रि 11 बजे से 21 जून प्रातः 4 बजे तक ही हैवी वाहन चलेंगें। प्रातः 4 बजे नोइंट्री समाप्त करते हुए हैवी वाहनों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा।