Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य पूर्ण न होने पर डीएम ने जताई नाराजगी

हाथरस। उ.प्र. जल निगम द्वारा जलेसर रोड स्थित सीवेज फार्म की भूमि पर बनाये जा रहे 32 केएलडी क्षमता (एफएसटीपी) के फीकल सीवेज ट्रीटमैन्ट प्लान्ट का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने निरीक्षण कर निर्माण सम्बन्धी समस्त कार्यों को निर्धारित अवधि के अंतर्गत पूर्ण कर संचालित करने के निर्देश दिए।अधिशासी अभियन्ता जल निगम आर.के. शर्मा ने बताया कि परियेाजना की स्वीकृत लागत 521.33 लाख रूपया है। कार्य आरम्भ की तिथि 2.11.2020 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 18.11.2021 थी, जिसे बढ़ाते हुए अप्रैल, 2022 किया गया था, निरीक्षण के समय सोलर प्लेट कार्य स्थल पर पायी गयीं। कूडा कलेक्शन हेतु वाहन उपलब्ध न होने, प्लान्ट संचालन हेतु विद्युत कनेक्शन एवं सोलर प्लान्ट स्थापित न होने तथा कार्य की प्रगति संतोष जनक न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोलर प्लांट स्थापित करने एवं अवशेष कार्यों को तत्काल पूर्ण कराते हुए एफ.एस.टी.पी. प्लांट को संचालित करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियन्ता, जल निगम (नगरीय) को निर्देश दिए कि नगर पालिका से सम्पर्क स्थापित कर तत्काल सीवेज की व्यवस्था कराकर प्लांट का परीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डा. बसन्त अग्रवाल, ओसी कलेक्ट्रेट वेद सिंह चौहान, मनोज कुमार सिंह, अंजली गंगवार, प्रभारी अधिकारी ईओ, डम्बर सिंह, ऐई, जेई आदि उपस्थित थे।