Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्राइवेट वाहन उडा रहे मखौल

प्राइवेट वाहन उडा रहे मखौल

हाथरस। प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा स्कूली बच्चों के जीवन के साथ प्राइवेट वाहनों के जरिए खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल संचालकों द्वारा बिना मानक के अपने विद्यालय में प्राइवेट वाहन लगवा दिए हैं। जिसके कारण वह वाहन कभी भी कहीं भी रोड पर खड़े हो जाते हैं और छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा उनमें धक्का लगा कर उन्हें चालू कराया जाता है। जो कि नियमों के बिल्कुल विपरीत है।
परिवहन विभाग द्वारा पहले ही स्कूल संचालकों को अवगत करा दिया गया था कि स्कूली वाहनों में यातायात के नियमों के हिसाब से वाहन लगाए जाएंगे। लेकिन कुछ प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा डग्गेमार वाहन रूपी वेन आदि के जरिए स्कूल में बच्चों को लाया व ले जाया जा रहा है।शहर के अलीगढ़ रोड स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल के स्कूली बच्चे एक बेन में धक्का मारते हुए नजर आये। एक तो इतनी तेज धूप और दूसरा रोड पर बच्चे वाहन में धक्का लगाते हुए नजर आये और यह वीडियो किसी अभिभावक द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की गई है।
प्रदेश में कई जगह ऐसे बिना मानक के वाहनों में बच्चों को लाने ले जाने से कई हादसे हो चुके हैं। इसके बाद भी शासन ने सभी विद्यालयों में मानक के अनुरूप ही वाहनों को लगाने के निर्देश दिए गए थे। मगर जमीनी स्तर पर ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है।