अवैध रूप से पढ़ी केबिलों को किया जप्त, सात लोगों के खिलाफ कराई जा रही एफआईआर
फिरोजाबाद। विद्युत विभाग द्वारा बिजली चोरी रोकने को लेकर गंभीर नजर आ रहा है। हर रोज क्षेत्रों में टीम दौड़कर विद्युत चोरी करने वालों पर लगाम कस रही है। बुधवार को हाईलॉस फीडर रैपुरा में विजिलंेस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाकर अवैध रूप से पढ़ी केबिलों को जब्त किया गया। वहीं चोरी में लिप्त सात लोगों के खिलाफ एफआईआर कराई।उपखंड अधिकारी दुष्यंत कुमार के नेतृत्व में बुधवार को हाई लॉस फीडर रेपुरा के हसमत नगर में विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें 250 केवीए ट्रांसफार्मर पर अवैध रूप से पढ़ी हुई सभी केबल को जप्त कर लिया गया। विद्युत चोरी में लिप्त सात लोगों के खिलाफ धारा 135 में एफआईआर कराई जा रही है। चेकिंग के दौरान पार्षद प्रतिनिधि, किन्नर समुदाय एवं क्षेत्रीय लोगों के भारी विरोध के बाद अभियान को स्थगित करना पड़ा। सभी लोगों को राष्ट्हित में विद्युत बिल समय पर जमा करने एवं विद्युत चोरी ना करने हेतु प्रेरित किया गया। टीम में अवर अभियंता विजिलंेस राहुल कुमार, अवर अभियंता मनीष कुमार, विजलेंस टीम एवं लाइन स्टाफ मौजूद रहे।