Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लॉकर चोरी प्रकरण के विरोध में सत्याग्रह,पीड़ित लोगों ने बैंक की सद्बुद्धि के लिए गाए भजन

लॉकर चोरी प्रकरण के विरोध में सत्याग्रह,पीड़ित लोगों ने बैंक की सद्बुद्धि के लिए गाए भजन

कानपुर,अवनीश सिंह।  न्याय संघर्ष समिति के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता व संरक्षक वरिष्ठ व्यापारी नेता पवन गुप्ता के नेतृत्व में बैंक ऑफ इंडिया फूलबाग लॉकर चोरी प्रकरण के पीड़ित देवी गोस्वामी,रवि गोस्वामी के परिजनों व कई लोगों ने बैंक के किदवई नगर स्थित बैंक के जोनल ऑफिस का घेराव करते हुए न्याय मांगो सत्याग्रह किया और बैंक की सद्बुद्धि के लिए भजन भी गाए। बैंक ऑफ इंडिया नहीं ये ठग बैंक ऑफ इंडिया है। सीएमडी व जोनल मैनेजर को गिरफ्तार करो,पीड़ितों को न्याय दो,हमारा जेवर वापस करो के नारेबाजी की गई। भीड़ देख कर जोनल मैनेजर बैंक के पीछे वाले दरवाजे से भाग निकले।संस्था के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि बैंक के संवेदनहीन अधिकारी जैसे की सीएमडी या जोनल मैनेजर ने इतनी बड़ी घटना के बावजूद आज तक पीड़ित परिवार से बात तक नहीं की 2019 में आखरी बार लॉकर प्रयोग किया गया और ठीक से बंद किया गया और जब 2022 में लॉकर का प्रयोग करने आए तो लॉकर का दरवाजा खुला हुआ था।जिससे की स्पष्ट है की बैंक के अंदर के ही आदमी ने लॉकर खोला है।बैंक को ही पीड़ित का पूरा जेवर वापस करना होगा।
वहीं संरक्षक पवन गुप्ता ने मांग रखी की बैंक के सीएमडी,जोनल मैनेजर,ब्रांच मैनेजर व लॉकर इंचार्ज को गिरफ्तार किया जाए।पवन गुप्ता ने कहा की रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई हैं|एपवन गुप्ता ने कहा की बैंक ऑफ इंडिया इसमें सीधे दोषी है इसलिए बैंक ऑफ इंडिया को भी सेंट्रल बैंक की ही तरह पीड़ित गोस्वामी परिवार का जेवर वापस कर विश्वसनीयता कायम करनी चाहिए।न्याय संघर्ष समिति ने न्याय न मिलने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा करी।पवन गुप्ता अभिमन्यु गुप्ता, पीड़ित देवी गोस्वामी, रवि गोस्वामी व परिजन के अलावा दिनेश बाजपई, मनोज चौरसिया, अजय तिवारी, प्रदीप तिवारी, मो0 वहीद, अमित चढ्ढा, दिलीप सिंह,जय गुप्ता, साकिफ़ कुरेशी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।