Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शराब, खनन व भूमाफियाओं पर करें कड़ी कार्यवाही-पुलिस कप्तान

शराब, खनन व भूमाफियाओं पर करें कड़ी कार्यवाही-पुलिस कप्तान

हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात्रि को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष पर जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद में शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु की गयी अपराध समीक्षा गोष्ठी में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुये अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज शर्मा, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ सुरेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद ब्रह्म सिंह, क्षेत्राधिकारी लाइन अपराध सुश्री रुचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी कार्यालय यातायात शैलेन्द्र कुमार वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी एलआईयू, प्रभारी डायल-112, आरआई रेडियों, प्रभारी आईजीआरएस, प्रभारी डीसीआरबी एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी आदि मौजूद थे।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारियों व थाना प्रभारियों को प्रदेश की कानून व्यवस्था के सुदृढीकरण, सुशासन एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के सम्बन्ध में शासन स्तर से जारी दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने व कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न प्रकार के अपराधों जैसे शराब, खनन, भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे में थानावार जानकारी की गई तथा इस प्रकार के अपराधियों पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही तथा उनके विरूद्ध पंजीकृत कराये गये गैंगस्टर अधिनियम के मुकद्दमों एवं उनमें वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई तथा गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत अभियोगो में धारा 14(1) के अंतर्गत उनकी संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को कड़ाई से निर्देशित किया गया तथा सभी को निर्देशित किया गया कि थाना क्षेत्र के विभिन्न प्रकार के माफियाओं खनन, शराब तथा भूमाफियाओं को गैंगेस्टर एक्ट तथा गैंगस्टर एक्ट की परिधि में आने वाले अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाये।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत 14(1) के अन्तर्गत माफियाओं की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही तथा महिला सम्बन्धी अपराधी, पोक्सो एक्ट सम्बन्धी प्रकरणो में प्रभारी पैरवी कर अभियुक्तों को जल्द से जल्द सजा कराना शासन की प्राथमिकता है। जिसके लिये सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अपने सर्किल में ऐसे प्रकरणों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। अवैध शस्त्रों के प्रयोग की रोकथाम हेतु शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन पाताल” के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपराधिक, असामाजिक तथा अवैध शस्त्रों, कारतूसों की खरीद फरोख्त, निर्माण करने वाले, अवैध शस्त्र, कारतूस का प्रयोग करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनसे अवैध शस्त्रों की बरामदगी करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करना है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद में गठित एन्टी रोमियो स्क्वॉयड, महिला आरक्षियों व अन्य पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी बीट में जाकर ग्राम प्रधान आदि के सहयोग से, स्कूल व कॉलेज, कोचिंग संस्थान आदि में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन हेतु विभिन्न कार्यक्रम व गोष्ठी करके उन्हें सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए महिलाओं, बालिकाओं, छात्राओं के सुरक्षार्थ यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएँ जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं थाने के सीयूजी नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित विवेचनायें, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाकर अधिक से अधिक विवेचनाओं के निस्तारण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा थानों पर एकत्रित लावारिस वाहनों की नीलामी कराने, जब्त शुदा, मुकदमाती वाहनों आदि के सम्बन्ध में न्यायालय से आदेश प्राप्त कर यथाशीघ्र निस्तारण कराने तथा डट
एक्ट में सीज शुदा वाहनों के मालिकों से सम्पर्क कर जल्द से जल्द उनका निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा क्षेत्राधिकारियों, प्रभारी निरीक्षको को अपने-अपने थाना क्षेत्र के लगातार अपराध करने वाले टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु कडे निर्देश दिये गये तथा बताया कि अपने-अपने क्षेत्र के टॉप-10 अपराधियों पर लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके क्रियाकलापों की निगरानी की जाए।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले आगन्तुकों, फरियादियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों के साथ विनम्र व्यवहार, मानवीय व्यवहार करने एवं स्वच्छ वातावरण स्थापित कर उनके बैठने की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, प्रशाधन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे कि आम जनता बिना किसी भय के अपनी शिकायतों के निस्तारण हेतु थानों पर आ सके तथा थाने पर आने वाले समस्त आगन्तुकों, फरियादियों की शालीनतापूर्वक समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही करते हुए समयबद्ध व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद में चोरी व लूट की घटनाओं के प्रभावी रोकथाम हेतु दिन व रात्रि गश्त व क्षेत्र भ्रमण पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने तथा बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, अपने-अपने क्षेत्रों में चैकिंग प्वाइंट निर्धारित कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग करने तथा बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया।