Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस

एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ समाधान दिवस

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एसडीएम की अध्यक्षता में कोतवाली परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल आई 12 शिकायतों में से तीन शिकायतों का उभय पक्षों के समक्ष त्वरित निस्तारित कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। कोतवाली परिसर में आयोजित समाधान दिवस में क्षेत्र से आये 12 फरियादियों ने एसडीएम राजेश कुमार व कोतवाल शिवशंकर सिंह को अपनी फरियाद सुनाई। पूरे शिव गुलाम मजरे अरखा गांव निवासी तेजभान सिंह ने भूमि की पैमाइश कराने तो कोटिया चित्रा गांव निवासी छात्रधारी पांडे ने भाइयों द्वारा पैतृक भूमि पर हिस्सा ना देने का आरोप लगाया। पट्टी रहस कैथवल निवासी छेदीलाल ने अवैध कब्जे की, वही पूरे बिंदा पांडे का पुरवा गांव निवासी गीता देवी ने जमीनी विवाद को लेकर, पूरे गुरूदत्त पांडेय निवासी मनोज कुमार रास्ते को अवरुद्ध करने का प्रार्थना पत्र दिया है। समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें जमीनी विवादों से संबंधित रही। तीन शिकायतों का तो एसडीएम ने दोनों पक्षों की मौजूदगी में मौके पर ही निस्तारित कर दिया। बाकी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व विभाग की टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है।इस मौके पर राजस्व विभाग व ब्लाक विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।