Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मशरूम ग्रोइंग प्लाण्ट पर बिजली विभाग का छापा, रिपोर्ट दर्ज

मशरूम ग्रोइंग प्लाण्ट पर बिजली विभाग का छापा, रिपोर्ट दर्ज

सासनी। तहसील क्षेत्र में एक मशरूम ग्राइंग प्लांट पर छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाते हुए एक किसान को विद्युत विभाग अफसरों ने रंगे हाथों पकड लिया। विद्युत अफसरों ने किसानके खिलाफ कोतवाली में बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।जानकारी के अनुसार आगरा विद्युत विभाग टीम को काफी दिनों से सासनी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रहीं थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सहायक अभियंता जितेन्द्र पाल सिंह रेड्स कार्यालय प्रबंधक निदेशक आगरा मय प्रवर्तन दल के साथ सासनी पहुंचें और मुखबिर के इशारे एक गांव में पहुंचकर मशरूम ग्रोइंग प्लांट पर छापेमारी कर बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड लिया। जहां फिरोंजाबाद प्रवर्तनदल के अवर अभियंता राहुल द्वारा विद्युत चोरी करने की आरोप कार्बन काॅपी किसान को थमा दी। वहीं किसान से जुर्माना वसूलने की बात कही तो जहां जुर्माना जमा न करने पर सासनी विद्युत अफसरों को बुलाकर किसान की बत्ती गुल कर दी गई। इस दौरान विद्युत चोरी में प्रयोग की जाने वाली केबिल आदि को जब्त कर लिया गया। वहीं छापामार टीम में प्रभारी उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, हैडकांस्टेबिल रामबेस, योगवीर सिंह, नौबत सिंह, राहेुल कुमार, तथा फिरोजाबाद से अवर अंभियंता राहुल कुमार, हैडकांस्टेबिल रामेश्वर सिंह, धर्म सिंह, दिनेश सिंह, जितेन्द्र पाल सिंह आदि मौजूद थे।