Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अतिक्रमण हटाने के मानक को लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी

अतिक्रमण हटाने के मानक को लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी

सिकंदराराऊ।नगर के बाजार में अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के अल्टीमेटम के बाद रविवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपजिलाधिकारी से मिले और अतिक्रमण हटाने के मानकों को लेकर चर्चा की ।उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट कह दिया है कि बाजार में नाली से आगे कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बता दें कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बाजार में भ्रमण करके दुकानदारों को 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी हिदायत दी थी। इस मामले को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव महाजन एवं राजेंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से मिलने पहुंचा। व्यापारी नेताओं ने मुलाकात के दौरान अतिक्रमण हटाने के समय क्या मानक अपनाए जाएंगे, इस बारे में उपजिलाधिकारी से जानकारी मांगी। उपजिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी मार्ग पर अथवा बाजार में नाली से आगे कोई भी लेंटर या सीढ़ियां नहीं रहने दी जाएंगी। अपने दुकान व मकान के लिए लेंटर व सीढियां नाली के अंदर रखें । नाली के बाहर जो भी अतिक्रमण होगा उसे तोड़ दिया जाएगा। सोमवार तक सभी लोग अपने अतिक्रमण स्वयं हटा लें। इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।