सादाबाद। सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया और थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने तथा धार्मिक सद्भाव बिगाडने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक 13 मई को पुलिस को सूचना मिली की एक युवक नितिन पचौरी नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने तथा लोक शान्ति भंग करने के उद्देश्य से अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट वायरल की गई है। उक्त वायरल पोस्ट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सादाबाद को निर्देशित किया गया। क्षेत्राधिकारी सादाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सादाबाद पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी युवक ने पुलिस को अपना नाम व पता नितिन पचौरी पुत्र भास्कर पचौरी निवासी आनंद नगर, सादाबाद बताया है।गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक योगेन्द्र सिंह, एसआई धीरेन्द्र कुमार, सिपाही मुनेन्द्र भाटी, अमित कुमार शामिल थे।