Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।  बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और जन कल्याण की कामना की। क्षेत्र के ऐतिहासिक गोकना घाट,डलमऊ घाट पर रविवार की शाम से लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे। आधी रात से ही भक्तों के स्नान ही करने का सिलसिला शुरू हुआ जो दोपहर तक चलता रहा। हर हर गंगे के उदघोष के साथ भोर से ही घाट गुंजायमान हो उठे। श्रद्धालुओं ने गंगा की पूजा अर्चना की और मन्दिरों में जलाभिषेक कर तीर्थपुरोहितों को दान दक्षिणा देकर कल्याण की कामना की। इस अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से गंगा पूजन, महाआरती व दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। संस्था के सचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने लोगों को गंगा की स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग का आह्वान किया। साथ ही समिति के लाउड स्पीकर द्वारा अपनी व अपने सामान की सुरक्षा करने, गहरे जल में स्नान न करने और गंगा जी में कूड़ा कचरा आदि कदापि न फेंकने और साबुन, शैंपू भी न लगाने की अपील की गई।