Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » देर रात चेकिंग लगाकर ऊंचाहार पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

देर रात चेकिंग लगाकर ऊंचाहार पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली ऊंचाहार की पुलिस ने रविवार की शाम मनीरामपुर नहर पुल के पास से चेकिंग के दौरान 3 युवकों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया है। जबकि क्षेत्र के पिपरहा गांव के पास से पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।कोतवाली पुलिस द्वारा रविवार की शाम क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ऊंचाहार सलोन मार्ग पर स्थित मनीरामपुर पुल के पास से तीन संदिग्ध युवकों को रोककर उनकी तलाशी ली। इस दौरान दो युवकों के पास से दो 315 बोर व एक युवक के पास से 312 बोर तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए अभियुक्तों में सतेन्द्र उर्फ सत्या यादव निवासी जलालपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग, रंजीत कुमार यादव निवासी सैदलीपुर थाना गदागंज व सुखराम उर्फ बुदान निवासी पूरे रिसाल मजरे खुर्रमपुर शामिल हैं। उधर पिपरहा मोड़ के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अनिल यादव निवासी पिपरहा के पास से तलाशी के दौरान 1 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है।कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।