कुरीतियों को त्याग कर सत्य एवं अहिंसा का रास्ता अपनायें-ब्रजमोहन राही
हाथरस। तथागत भगवान गौतम बुद्ध की जयंती पर आज नगर पालिका परिषद के क्षेत्र ढकपुरा स्थित अंबेडकर पार्क में जन कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह के दौरान तथागत भगवान गौतम बुद्ध व संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की मूर्तियों का अनावरण किया गया और इस मौके पर आयोजकों द्वारा अतिथियों को सम्मानित भी किया गया।शहर से सटे गांव ढकपुरा में आज भगवान गौतम बुद्ध जयंती पर जन कल्याण समिति द्वारा अंबेडकर पार्क में स्थापित कराई गई तथागत गौतम बुद्ध व संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की मूर्तियों का लोकार्पण समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रत्याशी रहे बृजमोहन राही एडवोकेट द्वारा लोकार्पण किया गया और उनके साथ सहयोग वरिष्ठ नेता लल्लन बाबू एडवोकेट द्वारा किया गया।
इस मौके पर सपा नेता बृजमोहन राही एडवोकेट ने कहा कि भगवान गौतम बुद्ध की जयंती पर हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि बुद्धि एवं विवेक से कार्य करें और कुरीतियों को त्यागना चाहिए। भगवान गौतम बुद्ध के बताए हुए सत्य एवं अहिंसा के रास्ते पर चलना चाहिए और तभी हमारे परिवार का विकास संभव है। लल्लन बाबू एडवोकेट ने कहा कि बौद्ध धर्म वैज्ञानिक धर्म है। इसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष केके गौतम एडवोकेट, जितेंद्र पाल सिंह, देवा गौतम, राजेंद्र कुमार, वीरपाल सिंह, बॉबी पहलवान, आबिद भाई, राजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, मोहित यादव, नीरज, निशांत, सुधीर सिंह, अतर सिंह, मनोज कुमार, हीरालाल, विजेंद्र सिंह, ख्याली राम, राम चरण, सुखनी सिंह, राजकुमार, कन्हैयालाल, आलोक कुमार, कंछी लाल आदि मौजूद थे।