फिरोजाबाद। उ.प्र. चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा विकास भवन प्रांगण में बुद्व जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने महात्मा बुद्व के जीवन प्रकाश डाला।कार्यक्रम का शुभारम्भ डा.एसपी लहरी ने महात्मा बुद्व के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। डा. शिवकुमार शाक्य ने बौद्व बंदना, ध्यान साधना करते हुए उनके धम्म व पंचशील सिद्वांतों को विस्तार पूर्वक व्याख्या की। वक्ताओं ने महात्मा बुद्व के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुद्व ही एक ऐसे महापुरूष है। जिनका जन्म, ज्ञान प्राप्ति और मृत्यु एक ही तिथि को हुई थी। उन्होंने जो कहा वह आज भी सार्थक है और आने वाली सदियों में भी सार्थक रहेगा। कार्यक्रम में राधेश्याम कुशवाह, शौर्यदवे मणि, लटूरी सिंह, जगदीश कुशवाह,, रामगोपाल शाक्य, रामवृक्ष, हरीशंक यादव, रामनरेश, महेन्द्र कुशवाह, मुलायम सिंह, प्रांजलि कुशवाह, श्रीकृष्ण वर्मा, बलवीर, सतेन्द्र सिंह, राजकुमार, रामनरेश, शीलेन्द्र, भानुप्रताप सिंह, तिलक सिंह, रमेश चंद्र शाक्य, योगेश चंद्र यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महासंघ के अध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने किया।