अर्पण कश्यप,कानपुर दक्षिण। मूलरूप से गजनेर निवासी धनराज शर्मा ने बताया कि लगभग साल भर पहले ही बर्राथाना क्षेत्र के मर्दनपुर गॉव मे उन्होने एक सोसाइटी का प्लाट खरीदा है। जिसमे निर्माण कार्य चालू है। धनराज शर्मा ने बताया कि वह दादानगर मे प्राईवेट काम करते है और अपनी पत्नी दीपिका के साथ रहते है। घटना के बारे मे पत्नी दीपिका ने बताया कि शाम को पड़ोसी छोटे की पत्नी के साथ वह उनके बच्चे को लेकर डाक्टर के पास गई थी। शाम लगभग 6 बजे वापस आने पर दीपिका ने अपने घर मे आग लगी देखी, तो दीपिका ने शोर मचाया शोर की आवाज सुनकर गॉव के लोग एकत्र होकर आग बुझाने का प्रयास करने मे जुट गये, तभी जोरदार धमाके के साथ घर मे रखा एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया, जिसके टुकडे दूर- दूर तक खेतो मे जाकर गिरे। वही धमाके की आवाज से ग्रामीणों मे दहशत फैल गई। फिर भी कढ़ी मशक्कत के बाद भी ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। वही आग की सूचना पर पहुंची मर्दनपुर चौकी पुलिस ने लिखापढ़ी कर वापस हो गई। वही ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग आये थे। जो कि अपने आप को फायर विभाग का बता रहे थे। जिन्होने सकरी गली होने के चलते आग बुझाने मे असमर्थता जताई। वही घटना के बारे मे इन्डेन गैस के फील्ड अफसर किशन कुमार ने बताया कि सिलेंडर मे आग लगने पर जान माल के नुकसान का इन्डेन गैस पीड़ितों को बीमा पॉलिसी का फायदा दिलाती है। यदि कम्पनी द्वारा कनेक्शन सही है। और सभी उपकरण कम्पनी के प्रयोग किये जा रहे हो। साथ ही आग लगने का कारण भी लीकेज सिलेंडर ही हो। बाकी पुलिस की जॉच मे जो भी सत्यता सामने आती है। उस आघार पर जॉच की जाती है।