हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली सदर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।
आज पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता अभियान के तहत तालाब फाटक चौराहा, इगलास फाटक चौराहा पर थाना प्रभारी यातायात अखिलेश कुमार बघेल, मुख्य आरक्षी दिनेश कुमार, मुख्य आरक्षी तेजवीर सिंह एवं अन्य यातायात कर्मियों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान टैक्सी, टैम्पो, ई-रिक्शा, मोटर साईकिल के चालकों व परिचालकों को होर्डिंग्स, बैनर के माध्यम से यातायात नियमों के बारे में अवगत कराते हुये यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि आयेदिन सड़क हादसे होते हैं। जिसमें लोगों की जान चली जाती है। इसका सबसे प्रमुख कारण यातायात नियमों की जानकारी न होना या जानकारी होने के बाद भी उसका पालन न करना है। वाहनों पर दोनों तरफ आगे व पीछे निर्धारित रेडियो रिफ्लेक्टीव टेप लगाकर चलें, वाहन चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट का उपयोग अवश्य करें, भीड़ वाले क्षेत्र में वाहन को निर्धारित गति में चलायें, नशे की हालत में व मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन चलाने से बचें, स्टण्ट बाइकिंग से बचें, काली फिल्म, हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग न करें, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग न करें, गलत दिशा में न चलें। दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन अनिवार्य रूप से करें। यातायात नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाएं कम होंगी तथा लोग सुरक्षित रहेंगे तथा लोगों को पैम्फलेट्स वितरित किये गये। जिस पर विस्तार से सभी यातायात नियमों का उल्लेख है तथा सभी से इस अभियान को सफल बनाने हेतु सहयोग करने की अपील की गयी।