फतेहपुर। अध्यक्ष राज्यमंत्री श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश सरकार पं0 सुनील भराला ने गंगा बचाओ सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र शरन सिम्पल के साथ ओमघाट में गंगा आरती एवं पूजन किया। इस दौरान राज्य मंत्री पं0 सुनील भराला ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गंगा को स्वच्छ और अविरल निर्मल बनाने के लिये लगातार काम कर रही है। हम सभी का उत्तरदायित्व है कि गंगा को स्वच्छ बनाये रखें। आयोजित गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे गंगा भक्तों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। इस मौके पर स्वामी विज्ञानानंद, श्रम कल्याण परिषद उत्तर प्रदेश के विशेष आमंत्रित सदस्य रविकांत मिश्रा, गायत्री परिवार के डा0 आर0पी0 दीक्षित, गिरधारीलाल गुप्ता, समिति के सुरेन्द्र पाठक, मनोज सोनी, राधेश्याम हयारण, गुडडन जायसवाल, राम किशुन अग्रवाल, अंशु जायसवाल, निरंजन सिंह, रामकृष्ण अग्रवाल, आशीष अग्रहरि, राजदीप यादव, राम प्रकाशसिंह, ज्ञान चंद गुप्ता रहे। आचार्य रामजी, आचार्य अखिलेश तिवारी ने विधि विधान से पूजन कराया।