Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नन्हीं प्रतिभा को बुलंदी के पंख देने के लिए उद्घाटन समारोह आयोजित

नन्हीं प्रतिभा को बुलंदी के पंख देने के लिए उद्घाटन समारोह आयोजित

एनटीपीसी में बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम का हुआ उद्घाटन समारोह

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।नन्हीं बालिकाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए एनटीपीसी ऊंचाहार में शुक्रवार को बालिका सशक्तिकरण अभियान की शुरुआत की गई। परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार व मनीषा समैयार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नन्हीं बालिकाओं की प्रतिभा और उनकी इच्छाओं के बुलंद पंखों को देखते हुए इस कार्यक्रम की टैगलाइन ‘नन्हीं प्रतिभा, बुलंदी के पंख’ रखी गई है
बालिका सशक्तिकरण अभियान को सफल बनाने में संस्था हीरो माइंडमाइन सहयोग करेगी। इस अभियान के अंतर्गत 20 मई से 15 जून तक बालिकाओं के सर्वांगीण व कौशल विकास के लिए एक माह का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ रचनात्मक कौशल जैसे ड्रॉइंग, पेंटिंग, गीत-संगीत, नृत्य, अभिनय, योग, गुड टच-बैड टच, कराटे एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चियों की रचनात्मकता में वृद्धि होगी और टीम वर्क करना सीख पाएंगी।
कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार ने बालिकाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष तौर पर ग्रामीण बालिकाओं के कौशल विकास के लिए किया जा रहा है। एनटीपीसी ऊंचाहार का यह प्रयास है कि इस अभियान में भाग लेने वाली सभी बालिकाएं इस महीने भर की अवधि में अधिक से अधिक सीखें और अपने कौशल में वृद्धि करें ताकि भविष्य में यह कौशल बालिकाओं की सफलता की सीढ़ी में तब्दील हो जाए। हमारी इच्छा है कि कार्यक्रम में भाग लेने वाली नन्हीं प्रतिभाएं बुलंदी के पंखों के साथ आसमान को छूऐं और पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (एनएसए) अनिल कुमार डैंग, प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार, उपाध्यक्षा विद्या झा, अन्य विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधिगण समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी, महिलाएं व बच्चे उपस्थित रहे।