रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में काम कर जनपदीय पुलिस ने साइबर अपराध में आनलाइन ठगी के 83 हजार रुपए पीड़ित को वापस कराया है ।जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के गांव मर्दानपुर निवासी मोहम्मद जाकिर के बैंक खाते से ऑनलाइन रुपए निकाल लिए गए थे । इस मामले की शिकायत उन्होंने साइबर सेल में की थी । पुलिस साइबर सेल के प्रभारी बृजेश कुमार राय ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उनके खाते से निकाले गए 83 हजार 153 रुपए उनके खाते में वापस कराए है ।आवेदक द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया। रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील भी की गई है कि अपने खाते से सम्बंधित ओ.टी.पी./पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें,यह धोखाधड़ी आदि का जरिया हो सकता है । स्वयं जागरुक बनें तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों से यह जानकारी साझा करें जिससे किसी के साथ धोखाधडी न हो सके ।