पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में झारखंड से आने वाले कोयले की आपूर्ति के साथ एक अज्ञात शव परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में पहुंच गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।ऊंचाहार परियोजना में झारखंड के चतरा जिले की कोल माइंस से रविवार की प्रातः कोयले की आपूर्ति आई थी। मालगाड़ी कुल 58 डिब्बे की कोयला आपूर्ति लेकर परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में प्रातः करीब पांच बजे पहुंची थी। जब मालगाड़ी परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट में पहुंची तो मालगाड़ी की एक रैक के ऊपर युवक की लाश देखकर सनसनी फ़ैल गई। मामले की सूचना पाकर एनटीपीसी और सीआईएसएफ के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। उसका पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है।
जताई जा रही आशंका
एनटीपीसी के अंदर कोयले की रैक में मिले युवक के शव की पहचान नहीं हो पाई है। युवक के शरीर पर कई जगह गहरे चोट के निशान है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि उसकी हत्या करके शव को मालगाड़ी में लाद दिया गया है। युवक झारखंड या बिहार का हो सकता है। क्योंकि मालगाड़ी इन्ही राज्यों से होकर ऊंचाहार पहुंचती हैं।एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि कोयले की रैक में शव मिला है। इसमें पुलिस नियमानुसार कार्रवाई कर रही है ।