ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। नगर में विद्युत पोल व्यवस्था व नगर के खरौली रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर को 400 केवीए किये जाने के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने विधायक और मुख्य अभियंता लखनऊ को दिया ज्ञापन। नगर पंचायत ऊंचाहार के बिजली समस्या के समाधान हेतु आज एनटीपीसी के गंगा भवन में विधायक मनोज कुमार पांडे की उपस्थित में मुख्य अभियंता लखनऊ उत्तर प्रदेश के समक्ष नगर पंचायत ऊंचाहार के चेयरमैन शाहीन सुल्तान ने नगर में नए विकसित क्षेत्रों में विद्युत पोल पर ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु एवं खरौली रोड मस्जिद के पास ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर हटाकर 400 केवीए का ट्रांसफर स्थापित कराने हेतु एवं एक अतिरिक्त 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाकर वार्ड संख्या 8, 9, 2, को अलग लाइन से जोड़े जाने के लिए मुख्य अभियंता लखनऊ को एक ज्ञापन दिया है। उक्त के निराकरण हेतु विधायक मनोज पांडे के समक्ष मुख्य अभियंता उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पूरा आश्वासन दिया गया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा। नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि अगर विद्युत विभाग ने नगर की समस्याओं पर लापरवाही दिखाई तो वह स्वयं धरने पर बैठेंगी। इस अवसर पर आशीष तिवारी, पंकज सिंह प्रधान, रईस अहमद प्रधान बहेरवा, अरशद सुल्तान और विद्युत विभाग के एक्सीएन एसडीओ व समस्त जेई उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » नगर की विद्युत व्यवस्था में सुधार हेतु चेयरमैन ने विधायक और मुख्य अभियंता को दिया ज्ञापन