ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। महर्षि गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना के गंगा तट स्थित चांदी बाबा की कुटी पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। पांचवे दिन कथावाचक आचार्य आशुतोष जी महाराज ने बुधवार को श्री कृष्ण लीला, माखन चोरी , गोवर्धन पूजा और छप्पन भोग महोत्सव की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण की लीलाओं अपरम्पार है, उनकी विविधता श्रेष्ठ हैं ।आचार्य ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चांदी कुटी के महाराज पं. हरिशंकर तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी लक्ष्मी देवी द्वारा किया जा रहा है। जिसमें कथा के रसपान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु व भक्तगण उपस्थित हो रहे हैं। जिनमें शशि प्रकाश त्रिपाठी मुन्ना, शंकर शुक्ला रामचंद्र शुक्ल ,जैनेंद्र मिश्रा, प्रभात ओझा मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव पं. जितेन्द्र द्विवेदी, जगदीश शुक्ला, राजेश सिंह प्रधान ,सुभाष चंद्र प्रबंधक ,राधेश्याम पाठक, शिव बहादुर कुरील, रामकरण पांडे, झल्लू यादवआदि सैकड़ों श्रोता मौजूद रहे।