रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उच्चत्तम न्यायालय एवं उत्तरप्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में धार्मिक स्थलों पर स्थापित ध्वनि विस्तारक यंत्रों की संख्या व ध्वनि की तीव्रता के संबंध में प्रशासनिक व पुलिस टीम द्वारा विभिन्न धर्मो के संबंधित धर्म गुरुओं को अवगत कराते हुये मानक के अनुरुप कराया गया। सभी धर्मगुरुओं ने इस बात का आश्वासन भी दिया कि धार्मिक स्थलों पर ध्वनि की तीव्रता व लाउडस्पीकरों की संख्या मानक के अनुरुप रखी जायेगी। इस संबंध में सभी के द्वारा संबंधित थानों पर शपथ पत्र भी दिये जा रहे है। पुलिस व प्रशासनिक टीम द्वारा उतरवाएं गये लाउड-स्पीकरों को विद्यालयों में भेंट किया जा रहा है।
Home » मुख्य समाचार » धार्मिक स्थलों से उतरवाए गए ध्वनि विस्तारक यंत्र को विद्यालयों में किया गया भेंट