सिकंदराराऊ ।उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के निर्देश पर तहसीलदार ने शुक्रवार की तड़के जी टी रोड स्थित एक फड़िया की दुकान पर छापेमार कार्यवाई की । इस दौरान उन्होंने मौके से एक कैंटर में लदा गेहूं पकड़ा और दुकान को सील कर दिया । पकड़े गए कैंटर को माल समेत तहसील परिसर में खड़ा करा दिया गया ।बता दें कि नगर में फड़िया बिना लाइसेंस के किसानों से गेहूं की खरीद फरोख्त कर रहे हैं । इन पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम द्वारा कई बार कार्यवाई की गई और चेतावनी भी दी गई । किन्तु फड़ियों पर इस कार्यवाई का कोई असर नहीं हो रहा है । शुक्रवार की तड़के तहसीलदार सुशील कुमार ने जी टी रोड स्थित मुल्ला जी की दुकान पर छापेमारी की । इस दौरान उन्होंने एक ट्रक में भारी मात्रा में लदा गेंहू पकड़ा और दुकान की जांच पड़ताल की । तहसीलदार ने दुकानदार से जब उसका लाइसेंस मांगा तो वह नहीं दिखा सका । तहसीलदार ने खामियां मिलने पर दुकान को सील कर दिया और कैंटर को ले जाकर तहसील परिसर में खड़ा करा दिया । इससे पूर्व भी उक्त फड़िया के विरुद्ध एसडीएम द्वारा कार्यवाई की गई थी ।
एसडीएम अंकुर वर्मा ने बताया कि उक्त दुकानदार को पहले भी गेहूं की अवैध रूप से की खरीद-फरोख्त करते हुए पकड़ा गया था।दुकान सीज कर दी गई थी लेकिन इसके बावजूद उन्हें अवैध रूप से गेहूं की खरीद की जा रही थी। दुकान को सील कर दिया गया है और पकड़ी गई गाड़ी को मंडी समिति के सुपुर्द कर दिया गया है।