Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जगाई अलख

एनटीपीसी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की जगाई अलख

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार में बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम (जेम) चल रहा है। आसपास के गांवों से भाग ले रही 114 बालिकाओं ने स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डीएवी स्कूल के परिसर में वृक्षारोपण करके जहां पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, वहीं ‘स्वच्छता को अपनाना है, देश को स्वच्छ बनाना है’ के नारे को एक स्वर से बोलकर बालिकाओं ने स्वच्छता की अलख जगाई। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शिनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार की अगुवाई में सभी जेम की बालिकाओं ने आम, अमलतास तथा अन्य फलदार पौधों का रोपण किया। पौधरोपण में सभी बालिकाओं के साथ परियोजना के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (एनएसए) अनिल कुमार डैंग, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) वंदना चतुर्वेदी, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य विभागाध्यक्ष व जेम कार्यक्रम की सहयोगी संस्था हीरो माइंडमाइन की फैकल्टी सदस्याएं, महिला क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी आदि ने सहयोग किया तथा उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया।

⇒स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति

सभी बालिकाओं ने स्वच्छता रैली निकालकर ऊर्जा विहार परिसर को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा ‘स्वच्छ भारत, सुन्दर भारत’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। छात्र-छात्राओं की अदाकारी को देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे और सभी ने सम्वेत स्वरों में नन्हें कलाकारों की भूरि-भूरि सराहना की।