Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अनशनकारी बाबा ने एसडीएम से इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही व सड़क गुणवत्ता की जांच की मांग

अनशनकारी बाबा ने एसडीएम से इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही व सड़क गुणवत्ता की जांच की मांग

महराजगंज /रायबरेलीपवन कुमार गुप्ता।अनशनकारी बाबा रामकेवल के 13 दिनों के धरने व अनशन के छः माह बाद बाद मऊ से सिकन्दरपुर मार्ग का निर्माण तो शुरू हुआ परन्तु सड़क निर्माण में गुणवत्ता को दरकिनार करता देख ग्रामीणों ने विरोध जताया, जिसके बाद वहां पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता करते हुए पांच लोगो के विरूद्ध कोतवाली पुलिस में तहरीर भी दे दी। मामले की जानकारी होते ही बाबा अनशनकारी ने अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचकर हंगामा काटा, यही नही उपजिलाधिकारी को पत्र देकर इंजीनियर के विरूद्ध कार्यवाही व सड़क की गुणवत्ता की जांच की मांग की।उपजिलाधिकारी सालिकराम को पत्र देते हुए बाबा रामकेवल अनसनकारी ने कहा कि उनके द्वारा अक्टूबर माह में धरना दिया गया था, जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के अभियन्ता द्वारा सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन दिया गया। लगभग छः माह बाद सड़क बनाने के बजाय रिपेयरिंग का कार्य शुरू कर दिया, वह भी गुणवत्ता से कोसो दूर है और जब ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया तो उन्हे धमकाने के साथ साथ कोतवाली पुलिस को झूठी तहरीर भी दे दी। ऐसे भ्रष्ट जेई आर के गुप्ता के कराये गये कार्यों की जांच करायी जाय और मऊ सिकन्दरपुर मार्ग जिसको सीसी रोड बनाने के लिए 61.13 लाख का इस्टीमेट बनवाया गया था। उसी के आधार पर सड़क को बनाने का काम किया जाय अन्यथा की स्थित में एक बार फिर हमें ग्रामीणों के साथ धरना करने पर बाध्य होना पड़ेगा।