ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।कोतवाली क्षेत्र के अपटा गाँव में बच्चों के बीच हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया, और दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले, जिसमें दोनों पक्षों से कुल सात लोग घायल हो गये, एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।गाँव निवासी अशोक कुमार के छोटे बेटे अजय कुमार का पड़ोसी गांव के ही रमन सिंह से किसी बात पर विवाद हो गया था, आरोप है कि रमन ने उसे पीट दिया। फिर क्या था इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई और जमकर लाठी डंडे चलने लगे। जिसमें एक पक्ष से अशोक कुमार 55 वर्ष उनकी पत्नी राजकुमारी 53 वर्ष,बेटा सुरेंद्र कुमार 18 वर्ष व बेटी मंजू देवी 18 वर्ष तथा दूसरे पक्ष से रमन सिंह 19 वर्ष, राजेन्द्र सिंह 43 वर्ष व शनी 23 वर्ष घायल हो गये। परिजनों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका इलाज कराया गया है।
कोतवाल शिवशंकर सिंह ने बताया कि मारपीट के मामले में दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।