राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिलाधिकारी ने तीन बच्चों को बैंग व प्रमाण पत्र किया वितरित
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता व जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी सभागार में जिला प्रोबेशन अधिकारी के संयोजन में ‘‘पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना’’ के अंतर्गत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा उन बच्चों के लिए जिन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता दोनो को खो दिया है, उनके देखभाल एवं संरक्षण के व्यापक सहायता के लिए ‘‘प्रधानमंत्री देखरेख स्कीम-2021 (पी0एम0 केयर्स फंड)’’ के तहत वर्चुअल मोड/वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित लोगों द्वारा देखा गया। इस दौरान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिलाधिकारी ने जनपद के तीन बच्चों को उक्त योजना के तहत तीनो बच्चों को 10-10 लाख रुपये का पासबुक, 05-05 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा, प्रत्येक वर्ष पढाई के लिए बच्चों को 20-20 हजार रुपये सहित बैंग व स्नेह प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री का पत्र आदि वितरित किया गया।
पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री वर्ष 2020-21 में आयी कोरोना महामारी के दौरान देश के बहुत से बच्चों ने अपने माता-पिता दोनो को खो दिया, जिससे उनकी पढ़ाई-लिखाई, स्वास्थ्य, भरण पोषण आदि आवश्यक जरूरतों को ध्यान मेें रख कर इस योजना के माध्यम से ऐसे बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों सभी व्यवस्थाओं के लिए प्रतिमाह धनराशि प्रदान की जाती है। उन्होने बच्चों से कहा कि जीवन में समय का बदलाव नियत है, इसलिए लक्ष्य को ध्यान में रखकर अध्यन करें अपने को सर्वश्रेण्ट साबित करें, इसलिए उन्हें सरकार से प्रतिमाह पी0एम0 फार चिल्ड्रन योजना के अर्न्तगत धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, संरक्षण अधिकारी आदि लोग उपस्थित रहे।