रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश के वन पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ0 अरुण कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ वन पर्यावरण, उद्यान अधिकारी सम्बन्धित आदि विकास विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार के विकास के कार्यों को सरकार की मंशा के अनुरूप पूर्ण मन योग निष्ठा व ईमानदारी तथा सहभागिता के साथ कार्य करें, जो भी समस्या हो उसको अवश्य बताएं ताकि उसका निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जा सके। बैठक में उन्होंने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यक्रमों को निर्धारित समय सीमा में अवश्य पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता कदापि न बरते। विकास कार्यो व जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही न की जाए।
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि जनपद में पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण का कार्य किया जाये। अभियान चलाकर विकास कार्यो को युद्ध स्तर पर सरकार की मंशा के अनुरूप पूरा किया जाये। अधिकारी अपने विभागीय कार्यो में तेजी लाये तथा लक्ष्य के अनुरूप कार्यो को पूरा करें निर्देश दिये।
इस अवसर पर डीएफओ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।