रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बचत भवन सभागार में महिला शक्ति केंद्र के कार्मिकों के चयन हेतु गठित समिति की बैठक की अध्यक्षता की गई। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि महिला शक्ति केन्द्र रायबरेली में 2 पद जिला समन्वयक के सापेक्ष 1 पद अनारक्षित एवं 1 पद आरक्षित किया गया था। नियुक्ति के उपरान्त नियुक्ति की शिकायत उ0प्र0 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आयोग लखनऊ से की गई। बैठक समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि निदेशक, महिला कल्याण उ0प्र0 को इस आशय से पत्र प्रेषित किया जाए कि उक्त प्रकरण का निस्तारण करने हेतु मार्गदर्शन प्राप्त कर लिया जाए तत्पश्चात ही किसी प्रकार की कार्यवाही की जाए। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मार्गदर्शन न प्राप्त होने पर 15 दिवस में पुनः बैठक आहूत की जायेग।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, सीओ सीटी वंदना सिंह, गांधी सेवा निकेतन के प्रबंधक अरुण मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा, राजेश्वरी सिंह, एडीआईओ इंजेश सिंह आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Home » मुख्य समाचार » डीएम की अध्यक्षता में महिला शक्ति केन्द्र कार्मिकों के चयन हेतु गठित समिति की बैठक सम्पन्न