Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अब राष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल होगा छात्र नैतिक का प्रोजेक्ट”स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल”

अब राष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल होगा छात्र नैतिक का प्रोजेक्ट”स्मार्ट ग्लासेस फॉर ब्लाइंड पीपल”

(दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए छात्र को बुलाया गया दिल्ली जहां IIT के विशेषज्ञ देगें सुझाव)
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आईआईटी दिल्ली में, मिनिस्ट्री आफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी भारत सरकार द्वारा आयोजित इंसपायर अवार्ड के तहत मेंटरशिप वर्कशॉप का आयोजन विगत 26-27 मई को किया गया था। जिसमें न्यूस्टैडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू महाराजगंज के चयनित छात्र नैतिक श्रीवास्तव एवं सहयोगी शिक्षक शिवांग अवस्थी ने प्रतिभाग कियाा। ज्ञात हो कि नैतिक के द्वारा बनाया गया प्रोजेक्ट “स्मार्ट ग्लास्सेस फॉर ब्लाइंड पीपल” राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में पहले ही चयनित हो चुका है। राष्ट्रीय प्रदर्शनी में शामिल होने से पहले उसे अपने प्रोजेक्ट के साथ दो दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने के लिए आईआईटी दिल्ली बुलाया गया है, जहां उन्हें विशेषज्ञ सुझाव देंगे इससे प्रतिभागी को अपने प्रोजेक्ट में और सुधार करने में मदद मिलेगी।
नैतिक श्रीवास्तव की प्रतिभा को देखकर आईआईटी के प्रोफ़ेसर भी आश्चर्यचकित थे, उन सभी ने एक स्वर में भविष्य के लिए नैतिक श्रीवास्तव को शुभकामनाएं एवं बाल वैज्ञानिक की प्रतिभा को तराशने के लिए न्यू स्टैंडर्ड परिवार को भी बधाई दी। विदित हो कि नैतिक श्रीवास्तव ने अपना प्रोजेक्ट न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल के अध्यापक शिवांग अवस्थी एवं सुलेमान सिद्दीकी के मार्गदर्शन में किया है।