Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजवादी स्मार्ट फोन के लिये आनलाइन पंजीकरण करायें: एडीएम

समाजवादी स्मार्ट फोन के लिये आनलाइन पंजीकरण करायें: एडीएम

2016-11-03-1-sspjs-dio-knpdकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा समाजवादी स्मार्टफोन योजनान्तर्गत प्रदेश में शासकीय योजनाओं का लाभ सीधे जन सामान्य तक पहुंचाने तथा अधिक से अधिक शासकीय (जी2सी) और व्यवसायिक (बी2सी) सेवाओं को नागरिकों तक सरलता एवं सुगमतापूर्वक दिये जाने हेतु 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निःशुल्क स्मार्ट फोन प्रदान किया जाना है। स्मार्ट फोन प्राप्त करने हेतु नागरिकों द्वारा बेबसाइट www.samajwadisp.in पर आनलाइन पंजीकरण किया जाना है। शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में कार्यरत समस्त जनसेवा केन्द्रों द्वारा नागरिकों का आनलाइन पंजीकरण निःशुल्क किया जाना है। आनलाइन पंजीकरण करने हेतु नागरिकों के लिए आवेदक उप्र का नागरिक हो, 1 जनवरी 2017 को उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, हाईस्कूल या समकक्ष उत्तीर्ण हो तथा आवेदक अथवा उसके अभिभावक श्रेणी 1 व 2 के शासकीय अधिकारी न हो तथा आवेदक की पारिवारिक वार्षिक आय रूपये 6 लाख से कम हो। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व अमर पाल सिंह ने देते हुए बताया कि यह योजना माननीय मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षमायोग नहीं होगी। जनसेवा केन्द्र से आनलाइन पंजीकरण निःशुल्क किये जाने की एवं पंजीकरण प्रक्रिया के तहत एक रजिस्टर बनाना होगा जिसमें जनसेवा केन्द्र प्रतिदिन की कार्यवाही अंकित करेगे। जनपद में सीएमएस कम्प्यूटर लिमिटेड के जिला प्रभारी प्रभात ओमर यह सुनिश्चित करे कि कार्यरत क्षेत्र में नागरिकों का पंजीकरण निःशुल्क हो साथ ही जनसेवा केन्द्र संचालक योजना का प्रचार प्रसार भी बैनर/लैक्स लगाये तथा स्पष्ट अक्षरों में लिखे कि पंजीकरण पूरी तरह से निःशुल्क है।