हाथरस। 5 जून को विश्व पर्यावरण सरंक्षण दिवस पर शिव बाबा को साक्षी मानकर जितना हो सकेगा उतने ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगायेंगे। विश्व पर्यावरण सरंक्षण में अपना सहयोग देगें, हम पानी की बचत करेगें। जल है तो जीवन है। बिजली को बचायेंगे। बिजली की जितनी जरूरत है, उतना ही प्रयोग करेंगे। पॉलीथीन का प्रयोग कम से कम करेंगे। प्रयोग पोलीथीन कूडे में नहीं डालेंगे, उसका कचरा बोतल में ही डालेंगे। पर्यावरण दिवस पर कम से कम पाँच पेड़ गोद लेंगे। और उसकी बच्चे की तरह देखभाल करेंगे। जिससे शुद्ध हवा व वातावरण रहे।यह विचार पर्यावरण सरंक्षण विभाग की नारी शक्ति प्रमुख डा. रेनु जैन एक्योपेरेशर ने ब्रह्मा कुमारी वसुन्धरा ऐन्कलेव वरदानी भवन पर बीके रानी बहन के सानिधय में सुबह राज योग क्लास में सभी ब्रह्मावत्सों से प्रतिज्ञा कराई। हम बदलेंगे तो जग बदलेगा। सतयुग जो आने वाला है, हम आज से ही उसकी नींव रखेगें। प्रकृति को शुद्व रखेगें।बीके रानी बहन ने कहा कि हमें प्रकृति को शुद्व रखने के लिये अपने मन को शांत रखना है, शांत मन से प्रकृति में प्रकम्पन फैलते हैं, जो प्रकृति के पाँचों तत्वों को शुद्व बनाते हैं, उसके लिये क्रोध मुक्त बनना पडेगा। क्रोध मुक्त बनने के लिये राजयोग मेडिटेशन से मन शांति में रहेगा। जिससे परमात्मा शिव की याद की तरंगें सारे विश्व में फैलती हैं। प्रकृति भी खुश हो जाती हैं।
उन्होंने कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण सरंक्षण दिवस पर ब्रह्माकुमारी वसुन्धरा ऐन्कलेव की तरफ से सुबह 9 बजे 21 पेड जरूर लगायेगें और सभी को इसके लिये प्रेरित करते हुये कहा कि इसमें जिस किसी को कार्य में अपना योगदान देना हो दे सकते हैं। इस मौके पर कुलदीप, सजंय, मैनेजर, रघुवीर, माया, गायत्री, शकुन्तला, यशोदा, मधु, गगंा, स्नेहलता आदि मौजूद थे।