कानपुर। पुलिस की सक्रयिता से सकुशल परिजनों से मिली दोनों बच्चियों के परिजनों के चेहेरे खिल उठे। दोनो बच्चियों के परिजन रोते हुये घर के आस पास खोजबीन करने जुटे रहे इधर पुलिस रोती हुईबच्चियों को परिजनों से मिलाने की प्रयास मे जुटी रही।गोविन्दनगर थाने की रतनलाल चौकी इंचार्ज सूर्यबली यादव को क्षेत्र के मलय तिवारी व श्री राम तिवारी द्वारा सूचना मिली कि एक बच्ची लगभग{ 6}वर्ष की रोड पर रोते हुये जा रही है जो कि अपना नाम नाम सोनम बता रही है। व मॉ बाप का नाम नही बता पा रही है।। सूचना पर पहुंचे रतनलाल नगर चौकी इंचार्ज सूर्यबली यादव को बच्ची सुपूर्द कर दिया गया। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र मे जानकारी कर बच्ची सोनम के पिता अशोक व मॉ लाली के सुपूर्द कर दिया। जिसे पाकर रोते हुये मॉ बाप के चेहेरे पर खुशी की लहर दौड गई इसी क्रम मे बीते बुध्वार को पीले पुल निवासी राजेश की पुत्री आनंदी{ 6} रतनलाल नगर मे रोते हूये टहलती मिली, जिसे चाइल्ड लाईन की टीम व चौकी इंचार्ज ने काफी मश्शक्कत के बाद परिजनो से मिलाया। जिसके बाद क्षेत्र मे चौकी इंचार्ज के इस सराहनीय कार्य के काफी प्रशंसा की जारही है।