Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एनटीपीसी में पर्यावरण दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया

एनटीपीसी में पर्यावरण दिवस विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया गया

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। इस विश्व पर्यावरण दिवस पर हम शपथ लेते हैं कि प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण से अपनी धरती मां को बचाएंगे। सभी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण के लिए खुद को समर्पित करेंगे” इस पर्यावरण शपथ के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।प्रकृति के संरक्षण व संवर्धन का संदेश देते नारे लिखी तख्तियां लिए एक प्रभात फेरी निकाली गई जिसका नेतृत्व परियोजना प्रमुख अभय कुमार समैयार तथा प्रियदर्शनी महिला क्लब की अध्यक्षा मनीषा समैयार ने किया। श्री समैयार ने जल के सदुपयोग, अपशिष्टों का सही दिशा में निस्तारण करने के साथ साथ प्लास्टिक पॉलिथीन का उपयोग ना करने पर बल दिया। इस अवसर पर श्री समैयार ने एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) का संदेश पढ़कर सुनाया।पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर निबंध, ड्राइंग व नारा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन करके एनटीपीसी व सीआईएसएफ कर्मचारियों आवासीय परिसर के निवासियों के साथ साथ ग्रामीणों में जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया।

पर्यावरण प्रबंधन विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक सहित सभी महा प्रबंधक गणों, यूनियन एसोसिएशन के अध्यक्षों एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया। पर्यावरण प्रबंधन विभाग के आनंद लोहाकरे ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बच्चों व महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। इस वर्ष की थीम ‘ओनली वन अर्थ’ को बचाने का सभी ने संकल्प लिया।