कानपुर देहात।जिलाधिकारी नेहा जैन ने शासन के निर्देशों के तहत प्रतिदिन की भांति अपने कार्यालय में उपस्थित होकर जन समस्यायें सुनी, जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जिन विभागों की ज्यादा शिकायतें प्राप्त होती है उनकी समीक्षा की जाये तथा जो शिकायतें प्राप्त होती है उनका समय से निस्तारण किया जाये। शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता व समयवृद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाये, शिकायतकर्ता बार-बार कार्यालयों का चक्कर न लगाये, उनकी शिकायतों का गंभीरता से लिया जाये, उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालय में निर्धारित समय के अनुसार लोगों की समस्याओं को सुनेंगे, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी। इस मौकेपर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित रहे।