रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी के निदेशक (प्रचालन) रमेश बाबू वी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन, कार्यकारी निदेशक (प्रचालन सेवाएं) अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने ऊंचाहार परियोजना का दौरा किया। ऊंचाहार परियोजना पहुंचने पर मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार तथा अन्य महाप्रबंधकों ने अतिथियों का स्वागत किया तथा उनके साथ विद्युत ग्रह के विभिन्न साइटों का भ्रमण करके कार्य की प्रगति का अवलोकन किया। निदेशक (प्रचालन) ने इस बात पर बल दिया कि मांग के अनुरूप शत-प्रतिशत विद्युत उत्पादन करते हुए हमें देश व समाज की सेवा में अहर्निश तत्पर रहना है। ऊंचाहार परियोजना हर कसौटी पर सदैव खरी उतरी है आगे भी इससे ये ही अपेक्षाएं हैं।निदेशक (प्रचालन) ने परियोजना भ्रमण के पश्चात् वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की तथा परियोजना में चल रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान के कार्यक्रम में भाग ले रही बालिकाओं से मुलाकात की और उनकी प्रतिभा तथा जिज्ञासु प्रवृत्ति को देखकर भाव विभोर हो उठे। अतिथियों ने बालिकाओं के द्वारा हस्तनिर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी को देखा तथा उनके कौशल की भूरि-भूरि सराहना की। दौरे के शुरुआत से ही सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ-साथ रहे।