Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  बर्रा थाने में पीस कमेटी की हुई बैठक, कहा- अराजकता फैलाने वालों की दें सूचना

 बर्रा थाने में पीस कमेटी की हुई बैठक, कहा- अराजकता फैलाने वालों की दें सूचना

अवनीश सिंह,कानपुर। शहर के नई सड़क में हुई हिंसा को लेकर बर्रा थाने में पीस कमेटी की हुई बैठक। थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने पीस कमेटी के सदस्यों को आपसी सौहार्द व शातिं का पढ़ाया पाठ , हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों को यह विश्वास दिलाया कि कानपुर हिंसा में जो भी दोषी होंगे। उनपे सीसीटीवी के आधार पर उन पर कार्यवाही की जाएगी, किसी भी अफवाओं पर ध्यान न दे,किसी बेगुनाह को जेल नही भेजा जाएगा और क्षेत्र में शांति और सौहार्द्र की स्थित बरकरार रखी जाएगी, जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस हर समय मुस्तैद रहती है। किसी भी धार्मिक स्थल के पास किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और अराजकता फैलाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी साथ ही पीस कमेटी के सदस्यों से कहा क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता होने पर उन्हें तुरंत अवगत कराएं। पीस कमेटी के सदस्यों ने कई प्रकार की समस्याएं रखी उनको थाना प्रभारी ने ध्यानपूर्वक सुना और साथ ही अधिकारियों के सहयोग से उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिलाया। बैठक में थाना प्रभारी और पीस कमेटी के सदस्य हरी मस्जिद सेक्रेट्री मोहम्मद सलीम,सुलेमान,नसीम खान,संकल्प सेवा समिति के संतोष सिंह चौहान, नीरजचौहान विक्रात चौहान,पार्षद अर्पित यादव,अधिवक्ता मोनू तिवारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।