सरकार बर्खास्त करने को राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम जीलानी के नेतृत्व में जाटवपुरी पर केंद्र की मोदी सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति महोदय से सरकार को बर्खास्त करने के लिये ज्ञापन भी सौंपा।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा देश के एक पूर्व सैनिक ने केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण आत्महतया करने पर मजबूर होना पड़ा। उसके परिवार को बगैर कारण हिरासत में लिया गया एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी परिवार के लोगों से मिलने से रोका जाता है और हिरासत में लिया जाता है यह कैसा लोकतंत्र है। आगे कहा कि ीाारत देश में किसी भी निरंकुश सरकार द्वारा इस प्रकार का कार्य लोकतंत्र की हत्या है। शहर कांग्रेस कमेटी केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये बर्खास्त करने की मांग करती है। प्रदेश सचिव शफात खान राजू एवं प्रकाशनिधि गर्ग ने भी केंद्र की मोदी सरकार की तानाशाही रवैये को लोकतंत्र पर हमला बताते हुये आम नागरिकों के अधिकार छीनने का आरोप लगाया। पीसीसी हाजी नसीर अहमद एवं सतीश चंद्र अग्रवाल ने केंद्र सरकार को हिटलरशाही करार दिया। कहा कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सैनिकों का देश मेें सम्मान किया है। केंद्र सरकार सैनिक परिवार के लोगों से माफी मांगे एवं उन्हें न्याय प्रदान करे। कंाग्रेसजन केंद्र की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे। इस अवसर पर प्रवक्ता अजय शर्मा, सुबूर अली, अरशद कुरैशी, सौरभ पोरवाल, वकार अहमद, साजिद वेग, जहीर खाकसार, संजय चतुर्वेदी, महेश पिप्पल, डा. धीरेंद्र जैन, नौसाद कुरैशी, जावेद उमर, शोएब सिद्दीकी, मो. अशरफ, भूूरा फारूखी, राधेश्याम बघेल, मिर्जा मुजफर वेग, माया गुप्ता, धीरेंद्रपाल जादौन, जावेद कुरैयाी आदि उपस्थित रहे।