हाथरस। थाना हाथरस जंक्शन व थाना चंदपा पुलिस एवं एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्जनपदीय पशु चोर गैंग के सक्रिय 2 सदस्य पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए और दोनों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी टाटा 407, चोरी की हुई एक भैंस व अवैध-असलाह कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस के मुताबिक 7-8 जून की रात्रि में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के आदेशानुसार जनपद में पशु चोरी, लूट व अन्य आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गश्त के दौरान ग्राम फरोली मोड के पास सामने से आ रही एक संदिग्ध टाटा 407 गाडी को पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास करने पर गाडी रोकने के स्थान पर चालक द्वारा पुलिस की गाडी में सामने से जोरदार टक्कर मार दी एवं गाडी में बैठे बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके उपरान्त पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई । इस दौरान बदमाशों ने अपने आपको घिरा देख मौके पर टाटा 407 गाडी छोडकर अंधेरे व खडी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । पुलिस द्वारा मौके से एक गाडी टाटा 407 नं. यूपी 81 एएफ/8171 एवं एक भैंस बरामद की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ एवं थाना प्रभारी हाथरस जंक्शन व थाना प्रभारी चंदपा एवं एसओजी टीम को क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग करते हुए मौके से भागे हुए बदमाशों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस टीमों द्वारा सघन कॉम्बिंग के दौरान 8 जून की रात्रि में ग्राम फरोली के पास खेतों (खड़ी बाजरा की फसल) में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की फिराक में छुपे बैठे बदमाशों, पशु तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 2 शातिर पशु तस्कर बदमाश घायल हो गये। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर तलाश की जा रही है। बदमाशों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 तमंचा 315 बोर व 7 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।गिरफ्तार किये गये घायल बदमाशों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोग अपने साथियों के साथ मिलकर पशु चोरी का एक संगठित गिरोह चलाते हैं। हम सभी लोग मिलकर जनपद हाथरस व आसपास के जनपदों में भैंस चोरी व अन्य पशुओं की चोरी करते है और पशुओं को गाडी में डाल कर ले जाते हैं और कट्टीघर ले जाकर बेच देते हैं। इससे जो पैसा मिलता है आपस में बंटवारा कर अपना जीवन यापन करते हैं।
गिरफ्तार बदमाश सद्दाम पुत्र पीरवक्श एवं निजामुद्दीन उर्फ भोंदू द्वारा बताया कि कल रात्रि में हम और हमारे अन्य साथी थाना चंदपा क्षेत्र से भैंस चोरी कर टाटा 407 गाडी में लादकर ग्राम फरौली से और भैंस चोरी करने आ रहे थे तभी रास्ते में पुलिस टीम द्वारा रोकने पर पुलिस की गाडी में टक्कर मारकर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी तथा अपने आपको घिरा देखकर टाटा गाडी एवं उसमें लदी हुई चोरी की भैंस को छोडकर अंधेरा का फायदा उठाते हुए खडी फसलों में छिप गये थे तथा आज की रात्रि में निकलकर भागने वाले थे। जब पुलिस द्वारा इनको मुठभेड़ के उपरान्त गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों एवं उनके साथियों द्वारा जनपद हाथरस के थाना हाथरस जंक्शन, थाना चंदपा, थाना सादाबाद, थाना मुरसान, थाना सिकन्द्राराऊ तथा जनपद कासंगज, एटा, फिरोजाबाद तथा आसपास के जनपदों में पशु चोरी की विभिन्न घटनाएं करना बताया गया है। जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बदमाशों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने पुलिस को अपने नाम सद्दाम पुत्र पीरवक्श निवासी मीरपुर थाना कोतवाली खुर्जा बुलन्दशहर व निजामुद्दीन उर्फ भोंदू पुत्र राजा निवासी शहजादनगर नदरई थाना कोतवाली नगर कासगंज बताए हैं। सद्दाम पर 17 मुकदमा तथा निजामुद्दीन उर्फ भोंदा पर 20 मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गिरीश चन्द्र थाना चंदपा, थाना प्रभारी रितेश कुमार थाना हाथरस जंक्शन, कृष्ण कुमार प्रभारी एस.ओ.जी व सर्विलांस, एसआई अभय शर्मा अपराध शाखा, एसआई सत्यभान सिंह, है.का. राकेश यादव, जवाहर सिंह, धर्मवीर सिंह, सिपाही अरविन्द कुमार, सचिन, विजय नागर, चेतन राजौरा, सोनवीर सिंह, राधेश्याम, विपिन कुमार, श्रीकान्त, हरेन्द्र सिंह, अनिल कुमार शामिल थे।