हाथरस। बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा चलाये जा रहे सघन विद्युत चेकिंग अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम द्वारा शहर के कई इलाकों में बीती रात्रि में चेकिंग अभियान चलाया गया। जिससे बिजली चोरी करने वालों में जहां भारी खलबली मच गई। वहीं विद्युत विभाग टीम द्वारा 8 घरों में बिजली चोरी को पकड़ा गया है। इस समय पड़ रही भीषण गर्मी में आम जनों को बिजली की सप्लाई निर्वाध मिलने पर जहां गर्मी में राहत महसूस की जा सकती है। वहीं विद्युत सप्लाई के निर्बाध आपूर्ति में चोरी करने वाले लोग बाधा उत्पन्न करते हैं। विद्युत सप्लाई में समस्या होती है तथा बिजली चोरी की समस्या पर अंकुश लगाए जाने के लिए विद्युत विभाग द्वारा लगातार रात्रि एवं रेड मॉर्निंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। विद्युत विभाग की इस छापामार कार्यवाही के दौरान शहर के विजय नगर, गांधीनगर, लक्ष्मी नगर तथा मथुरा रोड पर रात्रि में विद्युत विभाग द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया और इस दौरान विद्युत विभाग टीम द्वारा 8 जगहों पर बिजली चोरी को पकड़ा गया है तथा चोरी करने वालों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।
विद्युत छापामार कार्यवाही के दौरान टीम में एसडीओ विशाल निषाद, जेई ऋतुकुमार, रमेश चंद्र टीजीटू, अनिल शर्मा टीजीटू, सचिन कुमार टीजीटू, लाइनमैन नईम, विष्णु, केशव, मनोज तथा विद्युत पुलिस फोर्स शामिल थी।