Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दिव्यांगों, विधवा व परित्यक्त महिलाओं के लिये रोजगार प्रशिक्षण

दिव्यांगों, विधवा व परित्यक्त महिलाओं के लिये रोजगार प्रशिक्षण

हाथरस। दिव्यांगों, विधवा, परित्यक्त महिलाओं को दूसरे बैच का प्रशिक्षण रोजगार मेला एवं स्वरोजगार स्थापित हेतु आवेदन मेंला रावत शिक्षा समिति दिव्यांग निशुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र के अध्यक्ष डॉ. एम.एल. रावत एवं आर.के. टैक्सटाइल्स के प्रोपराइटर वासुदेव माहौर के तत्वावधान में शुरू किया गया है।स्वरोजगार प्रशिक्षण में जैसे दोना पत्तल, महिला बिन्दी, स्कूल बैल्ट, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई प्रशिक्षण, धूपबत्ती, अगरबत्ती, सर्फ, सावुन, तेजाब, फिनायल, कार्पेट, पैरदान, दरी, गलीचा आदि व कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं एलईडी लाईट प्रशिक्षण निःशुल्क आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। प्रशिक्षण उपरांत स्वरोजगार स्थापित हेतु घर पर लगाने में पूर्ण सहयोग व सरकार की कौशल विकास योजना व बैंक ऋण सुविधा विभाग से दुकान निर्माण योजना में लाभ मिलेगा। प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाएगा। अन्य जानकारी हेतु दिव्यांग जन विकास संगठन दिव्यांग सेना की जिलाध्यक्ष राजमाला व जिला कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन रावत शिक्षा समिति दिव्यांग निःशुल्क आवासीय विद्यालय प्रशिक्षण केन्द्र परसारा अड्डा जलेसर रोड पर दूसरे बैच हेतु प्राप्त किये जा सकते हैं।
बैठक में महावीर प्रसाद गौतम, राजेश कुमार उपाध्याय, सतीश कुमार उपाध्याय, पीयूष रावत, राजमाला, विकास शर्मा, मुबीन खान आदि मौजूद थे।