Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जुमे की नमाज पर प्रशासन रहा अलर्ट, डीएम, एसपी ने लिया जायजा

जुमे की नमाज पर प्रशासन रहा अलर्ट, डीएम, एसपी ने लिया जायजा

हाथरस। देश और प्रदेश में आज शुक्रवार के दिन जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान द्वारा आला अफसरों के साथ शहर की मस्जिदों का निरीक्षण किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज अदा कराई गई।जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के दृष्टिगत जुमे की नमाज के मौके पर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य के साथ जामा मस्जिद किला गेट तथा मधुगढी स्थित मस्जिद का मौका मुआयना किया। उन्होंने जनपद वासियों से शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने का आह्वान किया।जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिस स्थान पर जिस अधिकारी व कर्मचारी की तैनाती की गई है वहीं पर उपस्थित रहकर जिम्मेदारी पूर्वक दिये गये दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को ड्रोन के माध्यम से निगरानी करने के निर्देश दिए।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी डॉ. बसंत अग्रवाल, उप जिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, ओ.सी. कलेक्ट्रेट मनोज कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज शर्मा, मुस्लिम इंतजामियां कमेटी के सदर हाजी रिजवान अहमद कुरैशी आदि उपस्थित थे।