Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पैगम्बर विवाद: ऊंचाहार में मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने विरोध में बंद रखीं अपनी दुकानें

पैगम्बर विवाद: ऊंचाहार में मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने विरोध में बंद रखीं अपनी दुकानें

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब पर भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को ऊंचाहार के मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं है ।पिछले शुक्रवार को कानपुर में हुए बवाल के बाद इस शुक्रवार को प्रशासन सतर्क था । पूरे जनपद में पुलिस को चौकस किया गया था । शहर में एएसपी समेत आला अफसर खुद शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल की अगुवाई कर रहे थे । इस दौरान पूरे जिले में शांति रही , किंतु ऊंचाहार में विरोध सामने आया है। ऊंचाहार के सभी मुस्लिम व्यापारियों ने विरोध स्वरूप अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखा है । शुक्रवार सुबह से ही नगर की बड़ी संख्या में दुकानें बंद थी । नगर के खरौली रोड पर सन्नाटा पसरा रहा । इसके अलावा जहां जहां मुस्लिम समुदाय की दुकानें अधिक संख्या में है , वहां की बाजार में भी सन्नाटा छाया रहा। दोपहर जुमे की नमाज के समय किसी भी अनहोनी की संभावना को देखते हुए काफी पुलिस बल तैनात किया गया था । प्रशासन चाहता था कि नमाज के बाद दुकानें खुल जाएं , किंतु मुस्लिम समुदाय इसके लिए तैयार नहीं हुआ । इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार , कोतवाल शिव शंकर सिंह बाजार में घूमते रहे ।