अवनीश सिंह,कानपुर। थाना बर्रा क्षेत्र में नशेबाजी का विरोध करने पर कलयुगी बेटे ने अपने सालों के साथ मिलकर अपने सगे भाई व पिता को लोहे की रॉड से पीटा, जिसमें पिता और भाई को गंभीर चोंटे आयी है। मामला गुजैनी थाना क्षेत्र का है जहां पिपौरी में रहने वाले हरिश्चंद्र तिवारी का के तीन लड़कों में बड़ा लड़का नीरज तिवारी अपने पिता के घर से अलग गुजैनी में अपने परिवार के साथ रहता है। हरिश्चंद्र तिवारी के दूसरे लड़के बीरू तिवारी ने अपने बड़े भाई जो उसके साले विमल तिवारी पुत्र घनश्याम तिवारी के साथ गुजैनी के चौराहे में शराब पीकर नशेबाजी कर रहा था,उसको समझाया और घर जाने को कहा,लेकिन नीरज तिवारी और साला विमल तिवारी मारपीट पर आमादा हो गए। बहस होने के बाद बीरू तिवारी नीरज तिवारी गुजैनी स्थित घर पर पहुंचा और उसने अपनी बात भाभी को बताई और वही पर अपने पिता को फोन करके बुला लिया। और पिता से भी शिकायत की इतने में नीरज तिवारी अपने साले विमल तिवारी के साथ अपने घर आ गया।
बातचीत शुरू होते ही नीरज और उसके साले विमल तिवारी ने लोहे की रॉड से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें नीरज तिवारी के छोटे भाई और पिता को गंभीर चोंट आयी है। पीड़ित पक्ष गुजैनी थाना पहुंचा,जहां से उसको बर्रा थाने जाने के लिए कहा गया,बर्रा थाने में पीड़ित पक्ष ने नीरज तिवारी और उसके साले की खिलाफ तहरीर दी।बर्रा पुलिस ने पीड़ित पक्ष को मेडिकल के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।