Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ीः5 दबोचे

तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ीः5 दबोचे

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गांव जनसोई नहर के पास एक खण्डहर स्कूल में चल रही अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री को पकड़ा है और 5 लोगों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में बने-अधबने तमंचा व उपकरण भी बरामद किये हैं। कोतवाली में आज उक्त छापामार कार्यवाही के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार द्विवेदी बीती रात्रि को अपनी टीम के साथ गश्त व अपराधियों की तलाश में थे तभी उन्हें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उन्होंने गांव जनसोई नहर पुल के पास बने एक खण्डहर स्कूल में चल रही अवैध तमंचा फैक्ट्री पर छापा मारा और घेराबंदी कर मौके से 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एएसपी ने बताया कि पकडे गये लोगों ने पुलिस को अपने नाम राजेश पुत्र नत्थू सिंह, नित्यानन्द पुत्र सुखदेव, शिशपाल पुत्र नेकसेलाल, अमनेश पुत्र नत्थू सिंह समस्त निवासी गांव समापुर थाना निधौली कलां एटा तथा बन्टू पुत्र बाबूलाल निवासी गांव पवा थाना निधौली कलां एटा बताये हैं। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 4 तमंचा देशी बने, 2 तमंचा अधबने, 2 खोखा कारतूस व 1 जिन्दा कारतूस तथा तमंचा बनाने के उपकरण ड्रिल मशील, लकडी अंगेठी, 2 आरी आदि उपकरण बरामद किये हैं। उक्त खुलासा टीम में प्रभारी प्रमोद कुमार द्विवेदी, एसआई संजीव कुमार त्यागी, राजेश यादव, सिपाही शीलेश कुमार, उमाशंकर, समीर अली, अनुज पूनिया, अनुज कुमार, विजय कुमार, राजेश कुमार, चालक रामपाल सिंह शामिल हैं। प्रेसवार्ता के दौरान सीओ भी मौजूद थे।