– नवनीत रावत बने प्रदेश सचिव तो वेद प्रकाश प्रतापगढ़ जिला संयोजक नियुक्त
– राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान व प्रदेश अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बताए संगठन के उद्देश्य
प्रयागराज। राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की एक बैठक प्रयागराज स्थित सिविल लाइंस इलाके में संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शहंशाह आब्दी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान ने बतौर विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम का संचालन प्रयागराज जिलाध्यक्ष ज़ाबिर अली ने करते हुए कार्यक्रम की रूप रेखा व प्रस्तावना से शुरुआत करते हुए संगठन मजबूती पर बल देने की बात की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष आब्दी ने देश व प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पत्रकार उत्पीड़न का ज़िक्र करते हुए पत्रकारों को एकजुट होने का आह्वान किया। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री खान ने संगठन की स्थापना का उद्देश्य व संस्थापिका वरिष्ठ पत्रकार पुष्पा पांड्या की उपलब्धियों का बखान करते हुए संगठन को मजबूत कैसे बनाया जाए आदि पर व्याख्यान किया।इसी दौरान मथुरा जिले से ताल्लुक रखने वाले पत्रकार नवनीत सहगल व प्रतापगढ़ जिले के वेद प्रकाश सिंह ने संगठन में आस्था जताते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री आब्दी से संगठन की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की जिसके बाद नवनीत रावत को युवा, कर्मठ व जुझारू होने के नाते उत्तर प्रदेश इकाई का सचिव नियुक्त किया गया तो वेद प्रकाश सिंह को प्रतापगढ़ जिले का संयोजक नियुक्त किया गया।इस दौरान प्रयागराज जिलाध्यक्ष ज़ाबिर अली व अन्य पदाधिकारियों ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ परिवार में स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान हो दोनों अतिथियों का भी स्वागत सत्कार किया गया था।कार्यक्रम का समापन व धन्यवाद ज्ञापन सुनील श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के प्रयागराज जिलाध्यक्ष ज़ाबिर अली का आज जन्मदिन होने के चलते उपस्थित सहयोगियों ने केक काटकर व आशीर्वाद देकर जन्मदिन मनाया। इसके बाद ज़ाबिर अली सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दैरान कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित रहें।